Cheteshwar Pujara struggled to get going in India's 10-wicket defeat in the 1st Test against New Zealand but Ajinkya Rahane feels there was nothing wrong in the star batsman's approach. "Pujara was trying his bit, he was actually looking to score runs. But I think Boult, Southee and all their bowlers did not give away much. "Said Rahane.
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा का बचाव किया है. रहाणे ने कहा है कि पुजारा रन बनाने के लिए जा रहे थे. स्ट्राइक रोटेट करने की वो भी कोशिश कर रहे थे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले विराट कोहली ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर लताड़ा था. साथ ही उन्होंने इशारों ही इशारों में पुजारा पर निशाना भी साधा था. कोहली के मुताबिक़ पुजारा और हनुमा विहारी ज्यादातर डॉट गेंदें खेल रहे थे और ज्यादा डिफेंसिव होने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें, चेतेश्वर पुजारा ने दोनों पारियों में 11-11 रन बनाए थे. लेकिन, दूसरी पारी में दबाव की वजह से उन्होंने इतने रन बनाने के लिए 81 गेंदें खेले थे.
#AjinkyaRahane #Pujara #INDvsNZ